ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST Poll: 52% छोटे कारोबारियों ने कीमतें बढ़ने की जताई आशंका

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

GST काउंसिल की 11 जून की बैठक में छोटे और मझोले उद्योगों के लिए खुशखबरी मिली. बैठक में कंपोजिशन स्कीम का दायरा 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए कर दिया गया. यानी जो ट्रेडर्स 75 लाख या इससे कम का टर्नओवर करते हैं उन्हें 1 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा, वहीं इसी टर्नओवर वाले मैन्युफैक्चरर्स को 2 फीसदी और रेस्टोरेंट मालिकों को 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा.

जानकारों के मुताबिक इस तरह के प्रावधान से छोटे कारोबारियों पर वित्तीय बोझ कम होगा. लेकिन क्या ये पर्याप्त है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी बात का जायजा लेने के लिए ब्लूमबर्ग क्विंट ने दिल्ली के चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन मार्केट और मुंबई के बांद्रा, वर्ली, दादर, फोर्ट, मस्जिद बंदर मार्केट में 65 छोटे कारोबारियों के बीच पोल कराया.

पोलिंग के नतीजों में 52 फीसदी छोटे कारोबारियों ने जीएसटी के बाद कीमतें बढ़ने की आशंका जताई है.

ये रहे पोल के नतीजे:

GST के लिए कारोबारी कितने तैयार हैं ?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई
0

कारोबारियों के वेंडर्स GST के लिए कितने तैयार हैं?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई

कंपनियों पर जीएसटी का असर कैसा होगा ?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीमतों पर कैसे पड़ेगा असर ?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई

क्या ट्रांजिशन स्टॉक में कारोबारियों को नुकसान की आशंका है ?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेयरहाउसिंग स्ट्रैटेजी में GST के कारण होगा बदलाव ?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई

तकनीकी तौर पर कितने तैयार हैं कारोबारी?

दिल्ली और मुंबई के कई मार्केट्स में ब्लूमबर्ग-क्विंट ने पोलिंग करावाई

(Source: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×