HSBC बैंक में काम कर रहे दस हजार कर्मचारियों की नौकरी पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. एचएसबीसी बैंक लागत कम करने के लिए दस हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है.
इससे पहले, बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ने अपना पद छोड़ दिया था. साथ ही बैंक ने ग्लोबल मंदी का हवाला देते हुए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था.
'ज्यादा सैलेरी वाले पदों पर होगी छंटनी'
हांगकांग के अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्स' की खबर के मुताबिक, ये छंटनी ज्यादातर ज्यादा सैलेरी वाले पदों पर होगी. ये कंपनी के नए चीफ नोइल क्विन के कॉस्ट कटिंग की योजना का हिस्सा है. नोइल क्विन की योजना बैंकिंग कंपनी की लागत को कम करना है. दुनियाभर में एचएसबीसी के कर्मचारियों की संख्या 2.38 लाख है.
फाइनेंशियल टाइम्स ने बैंक सूत्रों के हवाले से बताया, “हम सालों से जानते हैं कि कॉस्ट कटिंग के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है. कर्मचारी, लागत का एक बड़ा हिस्सा हैं. अब हम इसे समझ रहे हैं.”
पिछले महीने बैंक ने अचानक ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन फ्लिंट को अपने पद से हटाने की घोषणा की थी. वो इस पद पर सिर्फ 18 महीने रहे. बैंक ने इसकी वजह भी नहीं बताई थी.
इसी समय बैंक ने ये भी खुलासा किया था कि वह वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 2 फीसदी की कटौती करेगी यानी कि करीब 4,000 नौकरियां कम करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)