ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIP ग्रोथ में लगातार दूसरे महीने दिखी रिकवरी, 3.6% की बढ़ोतरी

इस तिमाही के लगातार दो महीनों में बढ़ोतरी, उससे पहले दिखी थी लगातार गिरावट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में अक्टूबर के महीने में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरकार की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Output- IIP) में 3.6% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि सितंबर के महीने से पहले की अगर बात करें तो कई महीनों तक इसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया पिछले कुछ महीनों से शुरू हुई थी. जिसके बाद औद्योगिक उत्पादन में रिकवरी देखने को मिल रही है और लगातार दूसरे महीने में ये बढ़ा है.

इससे पहले सितंबर के महीने में कोरोना काल के बाद पहली बार देश के औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी दिखी थी. सितंबर में इसमें 0.2% की वृद्धि दर्ज की गई थी. इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था अब तेजी से रिकवरी मोड में है. साथ ही बताया गया था कि देश का इकनॉमिक ग्रोथ साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा रहेगा और ज्यादा रिकवरी दिखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×