ADVERTISEMENTREMOVE AD

350 से ज्यादा चीनी इंपोर्ट पर लग सकता है नॉन-टैरिफ बैरियर: रिपोर्ट

व्यपार रिश्ते तोड़ना दोनों को नुकसान देगा: चीन के राजदूत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयात निर्भरता घटाने और स्थानीय सामान की डिमांड और प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 350 से ज्यादा आइटमों पर आयत प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आइटमों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, खिलौने, फर्नीचर और टेक्सटाइल शामिल है.

रिपोर्ट का कहना है कि सरकार कुछ सामान के लिए इंपोर्ट-मॉनिटरिंग सिस्टम लाने और बाकी प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी लाइसेंसिंग आवश्यकताओं पर विचार कर रही है. इसी के लिए वित्त, वाणिज्य, MSME मंत्रालय और NITI आयोग स्ट्रेटेजी बनाने पर काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रोसेस्ड फूड, टेक्सटाइल, लेदर, खिलौने और फर्नीचर पर आयत प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचा जा रहा है. टीवी, एसी, फ्रिज जैसे आइटम और ड्रग्स भी इस लिस्ट में है. 

व्यपार रिश्ते तोड़ना दोनों को नुकसान देगा: चीन के राजदूत

भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग ने 11 जुलाई को कहा कि चीन और भारत को शांतिपूर्ण बातचीत और परामर्श के जरिए एक ऐसा निष्पक्ष और तर्कसंगत हल निकालना चाहिए, जो दोनों देशों को मंजूर हो.

राजदूत ने माना कि चीन और भारत के आर्थिक और व्यापर रिश्तों को 'तोड़े' जाने का माहौल बन रहा है. सुन वेइडोंग ने कहा कि 'मेड इन चीन' को पूरी तरह अलग करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले से भारतीय कर्मचारियों और कंज्यूमर को भी नुकसान होगा.

चीन के खिलाफ सेल्फ-प्रोटेक्शन, नॉन-टैरिफ बैरियर और प्रतिबंधक उपाय करना चीन की कंपनियों के साथ ठीक नहीं होगा और साथ ही भारतीय कर्मचारी अपनी नौकरियां खो देंगे और भारतीय कंज्यूमर उन सुविधाओं और प्रोडक्ट्स को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, जिनके वो हकदार हैं. ये खुद का फायदा किए बिना दूसरों को नुकसान पहुंचाएगा और आखिर में अपना भी नुकसान होगा. 
सुन वेइडोंग, भारत में चीन के राजदूत

HDFC में पीपल्स बैंक ऑफ चीन ने शेयर कम किए

इस बीच ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया है कि चीन के केंद्रीय बैंक ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीपल्स बैंक ऑफ चीन (PBOC) ने HDFC में अपनी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम कर ली है.

हिंदू बिजनेस लाइन के मुताबिक, PBOC ने अपने शेयर का एक हिस्सा शायद ओपन मार्केट में बेच दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×