ADVERTISEMENTREMOVE AD

PPF,NSC जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती चंद घंटों में वापस

सरकार ने 31 मार्च को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटी बचत योजना पर पहले की तरह ही ब्याज दरों को स्थिर रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,

“भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें उन्हीं दरों पर बनी रहेंगी जो 2020-21 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं यानी मार्च 2021 की ब्याज दरें. जारी किए गए आदेश वापस ले लिए जाएंगे.”
0

बता दें कि सरकार ने 31 मार्च को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में भारी कटौती की थी. लगातार 3 तिमाहियों तक ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद वित्त मंत्रालय ने नए फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में करीब 0.5-1% तक की कटौती की थी. 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों में 70-140 बेसिस पॉइंट तक कटौती की थी. (1%=100 बेसिस पॉइंट).

कांग्रेस ने कहा- चुनाव का डर

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, “चुनाव के डर से मोदीशाहनिर्मला सरकार ने अपना गरीब और आम आदमी की Small Savings की ब्याज दर का निर्णय बदल दिया. धन्यवाद. लेकिन निर्मला जी यह वादा भी कर दीजिए कि चुनाव हो जाने के बाद भी आप फिर से ब्याज दर नहीं घटाएंगी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल किस स्कीम पर कितना ब्याज?

  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)- 7.1% ब्याज
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8% ब्याज
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)- 7.6% ब्याज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×