ADVERTISEMENTREMOVE AD

संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने किया डिस्काउंट ऑफर का ऐलान 

प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने किराए में डिस्काउंट की घोषणा की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने बेस फेयर में डिस्काउंट की घोषणा की है. एयरलाइन ने अपनी सभी तरह की उड़ानों पर 30 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया है. हालांकि यह एक लमिटेड ऑफर है, कंपनी ने यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ एक हफ्ते के लिए दिया है. डिस्काउंट की यह खबर तब आई है जब जेट एयरवेज के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अपनी 14 फ्लाइट रद्द कर दी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, बुधवार से सात दिनों तक टिकिट बुकिंग पर 30 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जाएगा. यह सुविधा बिजनेस और इकनॉमी दोनों क्लास के लिए उपलब्ध होगी. साथ ही जेट एयरवेज की साझेदार एयरलाइनों की कुछ कोडशेयर उड़ानों में भी यह ऑफर लागू होगा.

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली से होने वाली अपनी घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों पर 65 एक्सट्रा राउंड्स की घोषणा की है.

डीजीसीए ने दी मंजूरी

बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को डीजीसीए की तरफ से पांच महीने के उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी मिल गई है. जेट एयरवेज के बारे में पूछे जाने पर डीजीसीए की तरफ से कहा गया कि दिसंबर के बाद एयरलाइन के पांच महीने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई है. इसे नवंबर महीने में ही मंजूरी मिल गई थी. बता दें कि एयरलाइन का शीतकालीन कार्यक्रम अक्टूबर के अंतिम रविवार से मार्च के अंतिम शनिवार तक होता है. वहीं मार्च के आखिरी रविवार से अक्टूबर के आखिरी शनिवार तक कंपनी अपने ग्रीष्मकालीन उड़ानों के कार्यक्रम तय करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले जेट एयरवेज की 14 फ्लाइट्स कैंसिल होने की खबर आई थी.इसकी वजह पायलट के बीमार होने को बताया गया था. लेकिन इसकी असली वजह पायलटों को सैलरी न मिलना बताया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×