ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज के 4 विमानों की उड़ान बंद, 20 फ्लाइट कैंसिल 

जेट एयरवेज के लिए एक बार फिर बजी खतरे की घंटी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई महीनों से घाटे में चल रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को अब एक और झटका लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज को लीज रेंटल डिफॉल्ट के कारण अपनी 4 से 5 फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगानी पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को अपनी 20 फ्लाइट्स कैंसिल भी करनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तंगी से जूझ रही है कंपनी

एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज पिछले लंबे समय से तंगी से जूझ रही है. इसी की वजह से अब कंपनी ने अपने कुछ बोइंग 737 की उड़ान बंद करने का फैसला लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज के ये प्लेन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई एयरपोर्ट्स पर खड़े हैं.

0

जेट एयरवेज ने नहीं किया खुलासा

अभी तक जेट एयरवेज की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने अपनी कितने विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई है. कंपनी की वेबसाइट पर जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी कि उसके कितने प्लेन ऑपरेशनल हैं.

जेट एयरवेज को कमाई गिरने और खर्च बढ़ने से जनवरी-मार्च (2018) तिमाही में करीब 1,040 करोड़ का घाटा हुआ, चालू वित्तीय साल 2018-19 की पहली तिमाही में घाटा 30 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 1323 करोड़ रुपये पहुंच गया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार टूट रहे हैं शेयर

पिछले कुछ महीनों से जेट एयरवेज के शेयर लगातार टूट रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में जेट एयरवेज के लगभग 70 फीसदी शेयर टूटे हैं. कंपनी को टेकओवर करने की कई खबरें भी सामने आती रही हैं. लेकिन हालात अभी भी वही बने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लाइट्स करनी पड़ी थीं कैंसिल

इससे पहले भी जेट एयरवेज की फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था. जिसके बाद कंपनी की तरफ से कहा गया था कि पायलटों की तबीयत खराब होने के चलते ऐसा हुआ है. हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद पता चला कि पायलटों को सैलरी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने उड़ान भरने से इनकार कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×