एसबीआई के एफडी डिपोजिटरों के लिए बुरी खबर है. देश के इस सबसे बड़े बैंक ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज घटा दिया है. नई दरें 10 मार्च से लागू हो जाएंगीं. इससे पहले एसबीआई ने दस फरवरी को एफडी पर ब्याज घटाया था. एसबीआई की ओर से एफडी पर ब्याज दरें घटाने के बाद दूसरे बैंक भी एफडी पर ब्याज दरें घटा सकते हैं.
एसबीआई ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती
एसबीआई के ताजा फैसले के मुताबिक एसबीआई के 7 से 45 दिनों के एफडी पर चार फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले 4.5 फीसदी ब्याज मिलता था. इसी तरह एक साल से लेकर पांच साल से कम की अवधि के दौरान 5.9 फीसदी ब्याज मिलेगा,जबकि पहले छह फीसदी ब्याज मिलता था. 5 साल से दस तक के एफडी पर अब भी 5.9 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. पहले यह दर छह फीसदी थी.
एसबीआई फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )
- 7 दिनों से 45 दिनों तक - 4 फीसदी
- 46 दिनों से 179 दिनों तक - 5 फीसदी
- 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक - 5.5 फीसदी
- 1 साल से लेकर दो साल से कम तक - 5,9 फीसदी
- 1 साल से 5 साल तक - 5.9 फीसदी
- 5 साल से 10 साल तक - 5.9 फीसदी
सीनियर सिटिजन को मिलेगा आधा फीसदी ज्यादा ब्याज
एसबीआई ने कहा है कि सीनियर सिटिजन डिपोजिटरों को आम डिपोजिटरों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. ये सभी दरें दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू होंगी. एसबीआई ने कहा है कि नई दरें फ्रेश डिपोजिट और मेच्योर होने वाले डिपोजिट को रिन्युअल पर भी लागू होंगी.
सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )
- 7 दिन से 45 दिनों के लिए - 4.5 फीसदी
- 46 दिनों से 179 दिनों तक - 5.5 फीसदी
- 180 दिनं से 210 दिनों तक - 6 फीसदी
- 1 साल से लेकर दो साल से कम तक - 6.4 फीसदी
- 5 साल से लेकर 10 साल तक - 6.4 फीसदी
एसबीआई की ओर से एफडी पर पिछले महीने ब्याज दरें घटाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी थीं. एसबीआई ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर रेट 15 बेसिस प्वाइंट घटाने का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)