ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ग्राहकों को झटका, एक महीने में दो बार घटा एफडी पर ब्याज 

एसबीआई की ओर से एफडी पर ब्याज दरें घटाने के बाद दूसरे बैंक भी इस ओर कदम बढ़ा सकते हैं 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एसबीआई के एफडी डिपोजिटरों के लिए बुरी खबर है. देश के इस सबसे बड़े बैंक ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज घटा दिया है. नई दरें 10 मार्च से लागू हो जाएंगीं. इससे पहले एसबीआई ने दस फरवरी को एफडी पर ब्याज घटाया था. एसबीआई की ओर से एफडी पर ब्याज दरें घटाने के बाद दूसरे बैंक भी एफडी पर ब्याज दरें घटा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती

एसबीआई के ताजा फैसले के मुताबिक एसबीआई के 7 से 45 दिनों के एफडी पर चार फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले 4.5 फीसदी ब्याज मिलता था. इसी तरह एक साल से लेकर पांच साल से कम की अवधि के दौरान 5.9 फीसदी ब्याज मिलेगा,जबकि पहले छह फीसदी ब्याज मिलता था. 5 साल से दस तक के एफडी पर अब भी 5.9 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. पहले यह दर छह फीसदी थी.

0

एसबीआई फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )

  • 7 दिनों से 45 दिनों तक - 4 फीसदी
  • 46 दिनों से 179 दिनों तक - 5 फीसदी
  • 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक - 5.5 फीसदी
  • 1 साल से लेकर दो साल से कम तक - 5,9 फीसदी
  • 1 साल से 5 साल तक - 5.9 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल तक - 5.9 फीसदी

सीनियर सिटिजन को मिलेगा आधा फीसदी ज्यादा ब्याज

एसबीआई ने कहा है कि सीनियर सिटिजन डिपोजिटरों को आम डिपोजिटरों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. ये सभी दरें दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू होंगी. एसबीआई ने कहा है कि नई दरें फ्रेश डिपोजिट और मेच्योर होने वाले डिपोजिट को रिन्युअल पर भी लागू होंगी.

सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )

  • 7 दिन से 45 दिनों के लिए - 4.5 फीसदी
  • 46 दिनों से 179 दिनों तक - 5.5 फीसदी
  • 180 दिनं से 210 दिनों तक - 6 फीसदी
  • 1 साल से लेकर दो साल से कम तक - 6.4 फीसदी
  • 5 साल से लेकर 10 साल तक - 6.4 फीसदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई की ओर से एफडी पर पिछले महीने ब्याज दरें घटाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी थीं. एसबीआई ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर रेट 15 बेसिस प्वाइंट घटाने का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×