ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIC IPO Live: अबतक 67% इश्यू बुक हुआ, कर्मचारियों का रिजर्व कोटा 117% सब्सक्राइब

LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का सबसे बड़ा आईपीओ आखिरकार खुल चुका है. एलआईसी के आईपीओ 9 मई तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. यह 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. एलआईसी आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा ढाई घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाम 7 बजे तक LIC IPO 67 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स ने रिजर्व कोटे का 1.99 गुना सब्सक्राइब किया है. एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए हिस्से का 117 फीसदी, जबकि रिटेल निवेशकों के हिस्से का 60 फीसदी आईपीओ सबस्क्राइब हो चुका है.

इस हफ्ते शनिवार को भी आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अर्जी भेजी जा सकती है. एलआईसी ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के शेयर्स को खरीद सकें.

आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 15 शेयर शामिल हैं. एक आवेदक अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट होगी. एलआईसी कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का डिस्काउंट है. एलआईसी ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ जुटाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×