LPG Gas cylinder price: एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में 100 रुपये की भारी कटौती हुई है. यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के लिए है. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है, घटी हुई कीमत आज से लागू हो गई है. लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. एक जून को इसमें 135 रुपये की कमी की गई थी जबकि एक जुलाई को यह 198 रुपये सस्ता हुआ था. एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी.
LPG कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती
दिल्ली में 91.50 रुपये की कटौती
कोलकाता में 100 रुपये की कटौती
मुंबई में 92.50 रुपये की कटौती
चेन्नई में 96 रुपये की कटौती
इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा, कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा, मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है.
घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी. बता दें गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)