ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा व ओला के बीच साझेदारी, कैब सर्विस बाजार पर छाने की तैयारी

ओला और महिंद्रा ने पूरे भारत में 2018 तक 40 हजार ड्राइवर्स को जोड़ने का लक्ष्‍य रखा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ओला के साथ साझेदारी की है. इन कंपनि‍यों ने कैब सर्विस बाजार पर पूरी तरह छाने के इरादे से एक-दूसरे से नाता जोड़ा है.

ओला और महिंद्रा के बीच हुए इस समझौते में 2018 तक देशभर में 40 हजार ड्राइवर्स को जोड़ने का लक्ष्‍य रखा गया है.

महिंद्रा ने अपनी प्रेस रि‍लीज में बताया कि इस समझौते में 2 साल के भीतर 2,600 करोड़ रुपये की सेल का भी लक्ष्‍य रखा गया है.

महिंद्रा-ओला पैकेज के तहत जीरो डाउन पेमेंट पर काफी सस्ती दर पर महि‍ंद्रा के कार उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.

इसके अलावा ड्राइवर्स को ये फायदे मिलेंगे

  • सब्सिडाइज रेट पर इन्‍श्‍योरेंस प्रीमियम
  • रख-रखाव के पैकेज
  • ओला प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव फायदे
  • ड्राइवर्स को इन्‍श्‍योरेंस, साथ में बच्चों को स्कॉलरशिप


महिंद्रा ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि महिंद्रा और ओला संयुक्त सहयोग का दायरा और बढ़ाएंगे, ताकि नई पीढ़ी को यातायात के साधनों की समस्या का हल मिल सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×