ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितंबर में फिर गिरी मारुति की बिक्री, महिंद्रा, बजाज को भी नुकसान

गिरी मारुति की बिक्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर को राहत देने के लिए सरकार ने कई राहतों का ऐलान किया. लेकिन मारुति, महिंद्रा और अशोका लीलैंड जैसी बड़ी कंपनियों के सितंबर में बिक्री के जो आंकड़े आए हैं, वो बताते हैं कि इससे इन ऑटो सेक्टर की बिक्री में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति पर मंदी की मार जारी

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री सितंबर में 24% गिरी है. ये तो ओवरऑल डेटा है लेकिन कंपनी ने जो सितंबर के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक घरेलू बाजार से लेकर निर्यात तक में कंपनी को नुकसान हुआ है.

सितंबर में कितनी गाड़ियां बिकीं

  • 2018-1.62 लाख यूनिट
  • 2019-1.22 लाख यूनिट
सितंबर के महीने में घरेलू बाजार में तो मारुति की बिक्री में करीब 27% की गिरावट आई है
  • 2018-1.53 लाख यूनिट
  • 2019-1.12 लाख यूनिट

सितंबर में 18% घटा निर्यात

  • 2018- 8,740 यूनिट
  • 2019- 7,188 यूनिट
0

अशोका लीलैंड का भी बुरा हाल

अशोका लीलैंड ने कॉमर्शियल गाड़ियों के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक सितंबर में बिक्री में 55% की गिरावट आई है.

सितंबर में बिक्री कितनी गाड़ियां बिकीं

  • 2018 - 19,374 यूनिट
  • 2019 - 8,780 यूनिट

अशोका लीलैंड की बिक्री घरेलू बाजार में 57% गिरी है.

2018 - 18,078 यूनिट

2019- 7,851 यूनिट

अशोका लीलैंड के मीडियम और हेवी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 69% कमी आई है. कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री लगातार गिरावट एक और संकेत है  कि देश में कारोबारी एक्टिविटी कम हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज ऑटो की बिक्री 20% गिरी

सितंबर में बिक्री कितनी गाड़ियां बिकीं

  • 2018 - 5 लाख यूनिट
  • 2019- 4 लाख यूनिट

बजाज ऑटो की बिक्री घरेलू बाजार में 31% गिरी है.

  • 2018 - 3.11 लाख यूनिट
  • 2019- 2.15 लाख यूनिट

सितंबर में बजाज के मोटरसाइकिलों की बिक्री 22% गिरी

  • 2018 - 4.30 लाख यूनिट
  • 2019- 3.36 लाख यूनिट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 21% गिरी

  • 2018 - 55,022 यूनिट
  • 2019- 43,343 यूनिट

घरेलू बाजार में भी महिंद्रा का सितंबर का सितम

  • 2018 - 51,268 यूनिट
  • 2019- 40,692 यूनिट

29% गिरा महिंद्रा एंड महिंद्रा का निर्यात

  • 2018 - 3,754 यूनिट
  • 2019- 2,651 यूनिट

बता दें कि सितंबर में सरकार ने ऑटो सेक्टर को राहत देते हुए BS4 गाड़ियों के मामले में रियायत दी थी, इसके साथ ही कहा था कि सरकारी विभाग पुरानी गाड़ियों को छोड़ेंगे और नई गाड़ियां लेंगे. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ऑटो सेक्टर की बिक्री बढ़ेगी. ऑटो सेक्टर की सेहत देखकर देश की आर्थिक हालत और खासकर आम लोगों की खरीदारी की क्षमता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×