ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी बैंकों के महा-मर्जर का ऐलान,10 प्वाइंट में समझिए पूरा प्लान

30 अगस्त को ऐलान किया है कि सरकार 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 नए बैंक बनाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को ऐलान किया है कि सरकार 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 नए बैंक बनाएगी. इस महा-मर्जर को 10 प्वाइंट में समझिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक का विलय

  • लीड बैंक - पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • 17.4 लाख करोड़ का बिजनेस होगा
  • विलय के बाद 11437 ब्रांच होंगे
  • विलय के बाद देश का दूसरा बड़ा बैंक होगा
  • सरकार देगी 16000 Cr.की मदद

2.केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के मर्जर का ऐलान

  • लीड बैंक- केनरा बैंक
  • 15.2 लाख करोड़ का बिजनेस
  • देश का चौथा बड़ा बैंक होगा
  • 10342 ब्रांच होंगे
  • सरकार देगी 6500 Cr की मदद

3.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक का मर्जर

  • लीड बैंक - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • पांचवां सबसे बड़ा बैंक
  • 14.59 लाख करोड़ का बिजनेस
  • सरकार देगी 11700 करोड़ की मदद
0

4.इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय

  • लीड बैंक - इंडियन बैंक
  • 7वां सबसे बड़ा बैंक होगा
  • 8.08 लाख करोड़ का बिजनेस
  • सरकार देगी 2500 करोड़ की पूंजी

5. अन्य बैंकों को कितनी मदद

  • BoB-7000 Cr
  • UCO बैंक- 2100 करोड़
  • OVERSEAS BANK - 3800 Cr
  • UNITED BANK-1600 Cr.

6.अब सरकारी बैंकों की संख्या 12 हुई

  • 2 साल में सरकारी बैंक 27 से घटकर 12
  • विलय की तारीखों का ऐलान बाद में

7. सरकार का वादा-नहीं होगी छंटनी

  • बेहतर मौके मिलने का भरोसा जताया

8. गवर्नेंस में सुधार के ऐलान

  • बोर्ड जीएम के काम का मूल्यांकन करेगी
  • बोर्ड CGM लेवल तक की नई भर्तियां कर पाएगा

9.बाजार से चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती हो पाएगी

  • मार्केट रेट के मुताबिक मिलेगी सैलरी
  • जीएम का कार्यकाल कम से कम दो साल होगा

10. मर्जर क्यों?

  • नेक्स्ट जेनरेशन बैंक बनाने की योजना
  • राष्ट्रीय मौजूदगी और अंतरराष्ट्रीय पहुंच वाले बैंक चाहिए
  • कम लागत वाले बैंक चाहिए ताकि कर्ज सस्ते हों

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×