ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया के सबसे अमीर शख्स की कितनी बढ़ी संपत्ति?

ये एशिया के किसी व्यक्ति की दौलत में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2019 का साल मुकेश अंबानी के लिए बहुत अच्छा रहा. मुकेश अंबानी ने इस साल अपनी दौलत में 1700 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी कर ली. ये एशिया के किसी व्यक्ति की दौलत में हुआ सबसे ज्यादा इजाफा है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अब मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 6100 करोड़ डॉलर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 1700 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ तो वहीं अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की संपत्ति में 1130 करोड़ डॉलर की संपत्ति का इजाफा हुआ. वहीं जैफ बजोस की संपत्ति करीब 1320 करोड़ डॉलर बढ़ी.

मुकेश अंबानी की संपत्ति में इतनी तेजी की वजह रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी है. रिलायंस के शेयर में इस साल करीब 40 परसेंट की तेजी देखने को मिली है. रिलायंस का मुख्य कारोबार ऑयल रिफाइनरिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस रहा है लेकिन कंपनी अब कंज्यूमर बाजार और टेलीकॉम की तरफ अपना फोकस बढ़ा रही है. रिलायंस ने टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र रिलायंस जियो को खड़ा किया और उसमें जमकर निवेश किया. कंपनी का रेवेन्यू भी इन कारोबारों से बढ़ने लगा है.

TGC एसेट मैनेजमेंट में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर चक्री लोकप्रिया ने ब्लूबर्ग से बातचीत में कहा-

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का नैरेटिव ही बदल कर रख दिया है. कंपनी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने ऑयल और गैस कारोबार के अलावा टेलीकॉम और रिटेल कारोबारों पर फोकस किया. खबरें हैं कि वो जल्द ही ई-कॉमर्स कारोबार में भी एंट्री कर सकते हैं. 

चक्री लोकप्रिया

आगे की भी है पूरी प्लानिंग

62 साल के मुकेश अंबानी ने तय किया है कि वो अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2021 तक नेट कर्ज घटाकर शून्य कर देंगे. साथ ही उनकी योजना है कि वो रिलायंस का पेट्रोकेमिकल कारोबार का एक हिस्सा सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको को बेच देंगे. इसके अलावा वो अपने टेलीकम्यूनिकेशन, रिटेल कारोबारों को भी अगले 5 साल में लिस्ट कराएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×