ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैलरी मिलने वाली है, ATM पर फिर लंबी लाइन, यहां निकाल सकेंगे कैश

2 दिन के बाद बैंक के अकाउंट में सैलरी आने वाली है. लेकिन टेंशन है कि इसे निकालें कैसे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बैंक के अकाउंट में सैलरी आने वाली है. लेकिन टेंशन है कि इसे निकालें कैसे. बैंकों के सामने लंबी लाइन. एटीएम या तो काम नहीं कर रहे हैं या फिर कैश जल्दी खत्म हो रहा है.

एक और दिक्कत है कि एटीएम से अब ज्यादातर 2,000 रुपये के नोट निकल रहे हैं, जिससे काम नहीं चल पा रहा है. ऐसे में पैसा निकालने के लिए आप इन जगहों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देशभर में करीब 25,000 सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप पर कैश निकलाने की सुविधा दी गई है. वहां अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप कर 2,000 रुपये निकालने की सुविधा है. पेट्रोल पंप ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर माइक्रो एटीएम लगाया है. सहूलियत के लिए आप पेट्रोल पंप पर जाने से पहले अपना पहचान पत्र भी साथ रख लें.

इसके अलावा कैश निकालने की सुविधा बिग बाजार के स्टोर्स में भी उपलब्ध है. देश के 258 बिग बाजार और फूड बाजार में कैश निकालने की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां डेबिट कार्ड के जरिए स्टेट बैंक के प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल से 2000 रुपये निकाले जा सकते हैं.

कैश निकालने की सुविधा देश में करीब एक लाख 30 हजार पोस्ट ऑफिस में भी उपलब्ध है. सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि पोस्ट ऑफिस भी नए नोट पहुंचाए जाएं, ताकि वहां से पैसा निकालने वालों को तकलीफ न हो.

वैसे ध्यान देने की बात है कि जहां 8 नवंबर को सिस्टम से करीब 14 लाख करोड़ रुपये बाहर निकाल लिए गए, वहीं फिलहाल उसके बदले में करीब 1.5 करोड़ रुपये ही सिस्टम में डाले गए हैं. मतलब यह कि कुछ दिनों तक आपको शायद उतने कैश नहीं मिलेंगे, जितने की आपको जरूरत हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×