ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ola और Uber 2 यात्रियों के साथ शुरू, इन नियमों का करना होगा पालन

ड्राइवरों को राइड के दौरान अपने पास मास्क और सैनिटाइजर रखने होंगे. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन लॉकडाउन के चौथे फेज में थोड़ी राहत दी गई है. कोरोना के चलते ओला-उबर जैसी कैब सुविधाओं को बंद कर दिया गया था. इन सर्विसेज को अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नए नियम व शर्तों के साथ फिर से शुरू किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नियमो के मुताबिक ड्राइवरों के लिए राइड के दौरान मास्क पहना अनिवार्य होगा और अपनी यात्रा शुरू करने से पहले सेल्फी खींचकर ऐप के जरिए ओला APP पर डालनी होगी. ड्राइवरों को राइड के दौरान अपने पास मास्क और सैनिटाइजर रखने होंगे.

प्रत्येक राइड के बाद ड्राइवर को कार के कॉमन एरिया जैसे कि हैंडल सीट जैसी जगहों को सैनिटाइज करना जरूरी होगा. ड्राइवर और यात्री दोनों के पास यह विकल्प होगा कि दोनों में से किसी ने मास्क नहीं पहना है तो यात्रा रद्द की जा सकती है.

यात्रियों को भी यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यात्रा के दौरान कार का एसी बंद रहेगा और खिड़कियां खुली रहेंगी. यात्रा में 2 यात्रियों से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी और दोनों यात्रियों को पिछली सीट पर खिड़की की तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठना होगा.

बता दें दिल्ली सरकार ने 31 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कई आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने का सोमवार को फैसला किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, परिवहन सेवा को चालू किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में 20, कार में 2, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी व कैब में दो सवारियों के बैठने की अनुमति होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×