महिंद्रा एंड महिंद्रा से पार्टनरशिप करने के एक महीने बाद ही ओला ने मशहूर कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक करार किया है. यह गठबंधन ओला के लक्जरी ऑफर 'ओला लक्स' के लिए किया गया है.
अपने साझा प्रेस रिलीज में ओला और बीएमडब्ल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा:
आकर्षक ऑफर्स के साथ बीएमडब्ल्यू कारों को ओला ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. बीएमडब्ल्यू फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया अगले चार सालों के लिए कम ब्याज दरों पर 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग की पेशकश करेगा. ऑपरेटरों को भी कॉन्ट्रैक्ट के पूरा होने पर दोबारा खरीदने वाले कारों पर एक आश्वासन मिलेगा.
इसके अलावा, जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू प्री एंड पोस्ट सेल का समर्थन करेगी. इस गठबंधन से यह माना जा रहा है कि इससे ओनरशिप कीमत कम होगी. साथ ही तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर की दूरी के लिए सर्विसिंग और मरम्म्त का वादा भी किया गया है.
दोनों कंपनियों ने कहा कि इस गठबंधन के तहत बीएमडब्ल्यू के ट्रेनर ड्राइवरों को टेक्नोलॉजी, सेफ्टी सिस्टम और कारों की खूबियों के बारे में बताएंगे.
बीएमडब्ल्यू की कारें दिल्ली, मुम्बई, और बेंगलुरु जैसे शहरों में 250 रुपये के बेस फेयर पर चलेंगी. साथ ही ये कारें 20-22 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चलेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)