ADVERTISEMENTREMOVE AD

PayTm भुगतान बैंक शुरू: 4% ब्याज, कैशबैक की पेशकश

25 हजार रुपये जमा करने पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम ने मंगलवार से अपने भुगतान बैंक की शुरुआत कर दी है. बैंक ने जमा पूंजी पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज और कैशबैक की पेशकश की है. इसी प्रकार भुगतान बैंक के जरिये ऑनलाइन लेनदेन पर कोई फीस नहीं लेने और खाते में न्यूनतम बकाये की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है.

पेमेंट बैंक खाता खोलने वाले प्रत्येक ग्राहक को खाते में 25,000 रपये जमा होने पर 250 रपये की नकदी वापस प्राप्त होगी. शुरआत में पेटीएम भुगतान बैंक खाते केवल आमंत्रण आधार पर होंगे.

पेटीएम की बैंक खुलने के पहले साल में 31 शाखायें खोलने की योजना है. इसके साथ ही 3,000 ग्राहक सेवा केंद्र भी खोले जायेंगे. पेटीएम के ग्राहक अपने पेटीएम वॉलेट को पहले की ही तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. पेटीएम अपने ग्राहकों को देश के किसी भी एटीएम से नकदी निकालने के लिये आग्रह करने पर तुरंत आभासी रुपे डेबिट कार्ड और भौतिक रुप में भी कार्ड उपलब्ध करायेगा.
25 हजार रुपये जमा करने पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा

कंपनी ने 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोडने का लक्ष्य रखा है. पेटीएम के भुगतान बैंक को चीन की अली बाबा और जापान के बड़े निवेश बैंक साफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है. यही वजह है कि कंपनी ने दो साल के दौरान अपने बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार के लिये 400 करोड़ रपये की शुरुआती निवेश योजना बनाई है.

इंडिया पोस्ट, एयरटेल के बाद पेटीएम देश की तीसरी कंपनी है जिसने भुगतान बैंक की शुरुआत की है.

पेटीएम भुगतान बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने इस अवसर पर कहा है, ‘‘रिजर्व बैंक ने हमें दुनिया में एक नई तरह के बैंकिंग मॉडल की शुरआत करने का मौका दिया है. हमें इस बात को लेकर गर्व है कि हमारे ग्राहकों की जमा पूंजी को सुरक्षित तरीके से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकेगा और इसका इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण में होगा। हमारी कोई भी जमा राशि किसी जोखिम वाली परिसंपत्ति में परिवर्तित नहीं होगी.’’

पेटीएम के इस समय कई ग्राहक हैं जो उसके डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. इन ग्राहकों के वॉलेट को अब भुगतान बैंक में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. उपयोक्ताओं को अब खाता खोलने के लिये अपने ग्राहक को केवाईसी नियमों को पूरा करना होगा. कंपनी केवाईसी अनुपालन केंद्रों को स्थापित कर रही है ताकि ग्राहकों के खाते खोले जा सकें.

वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘खाते में शून्य अधिशेष रखा जा सकेगा और प्रत्येक ऑनलाइन लेनदेन जैसे कि आईएमपीएस, एनईएफटी, आटीजीएस, पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.''

बचत खाते पर कंपनी चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज देगी और अपने लाखों व्यापारियों के लिये चालू खाता खोलने की भी पेशकश करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×