ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्तमंत्री जी, क्रूड 30% सस्ता तो पेट्रोल-डीजल सिर्फ10% क्यों?

क्रूड के मुकाबले सस्ता क्यों नहीं हो रहा पेट्रोल-डीजल

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्तमंत्री जी से एक सवाल- एक महीने में क्रूड 30 परसेंट सस्ता हो गया है, तो पेट्रोल और डीजल के दाम सिर्फ 10 परसेंट ही कम हुए, ज्यादा क्यों नहीं?

मंगलवार की रात को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के दाम 7 परसेंट गिर गए, फिर भी बुधवार की सुबह घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे भी कमी नहीं की गई.

सरकार दलील देती है कि पेट्रोल-डीजल के दाम सरकार नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है, फिर क्रूड सस्ता होने के बाद दाम कम क्यों नहीं किए जा रहे हैं?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रूड 75 डॉलर से घटकर 63 डॉलर

एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रुपए लीटर से घटकर करीब 76 रुपए तक खिसके हैं] मतलब 8 रुपए प्रति लीटर की कमी. इसी तरह डीजल करीब 8 रुपए घटकर 71.27 रुपए तक आया है. अब इसी के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के भाव देखें, तो ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर से अब ब्रेंट 63 डॉलर तक आ गया है.

वैसे पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला 5 अक्टूबर से शुरू हुआ था. तब सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों ने मिलकर 2.5 रुपए लीटर दाम घटाए थे. इसमें एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए प्रति लीटर की कमी शामिल है और सरकारी कंपनियों से 1 रुपए प्रति लीटर का बोझ उठाने को कहा गया था. 

रुपया भी सस्ता और क्रूड भी सस्ता

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पर दो बातों का असर पड़ता है:

  • क्रूड के भाव
  • डॉलर के मुकाबले रुपया

रुपए के मोर्चे पर भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को राहत मिली है. लगातार डॉलर के मुकाबले 74 के आसपास चल रहा रुपया अब 72 के नीचे आ गया है.

सरकार ने भी उस वक्त महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए महंगे क्रूड के साथ-साथ रुपए की गिरावट को जिम्मेदार ठहराया था. इसका सीधा रिश्ता यही है कि क्रूड इंपोर्ट होता है और रुपये के कमजोर होने से क्रूड और महंगा हो जाता है.

पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल

डीजल कई राज्यों में पेट्रोल से महंगा हो गया है. 7 साल पहले इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. तब दोनों के बीच 30 रुपए लीटर का फर्क था, जो घटते-घटते 5 रुपए से भी कम रह गया.

गुजरात, ओडिशा और पोर्ट ब्लेयर में तो डीजल ज्यादा महंगा हो गया है. पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा होने की वजह है कि कई राज्यों में डीजल में ज्यादा वैट है.

डीजल पर पेट्रोल से ज्यादा VAT वाले राज्य

गोवा में VAT

  • पेट्रोल -12.82%
  • डीजल -15.03%

गुजरात में VAT

  • डीजल पर 22.28%
  • पेट्रोल पर 22.19%

ओडिशा

  • डीजल पर 25.08%
  • पेट्रोल 24.63%
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे तय होते हैं?

पेट्रोल और डीजल के दाम टेक्निकल तौर पर डीकंट्रोल हैं, यानी कंपनियों को दाम तय करने का अधिकार है. भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बदलते हैं. पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड की 15 दिन की औसत कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए के भाव से दाम तय करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×