पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अब आम लोगों के पॉकेट का माइलेज खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 48 पैसे तो डीजल में 52 पैसे का इजाफा हुआ है.
दिल्ली में डीजल की कीमत 72 रुपये के पार है. दिल्ली में डीजल 72.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तो वहीं पेट्रोल 80 रुपये से सिर्फ एक पैसा कम मतलब 79.99 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई-पटना में कड़ी टक्कर
पेट्रोल में तो अब तक इस बात का कंपिटीशन है कि पहले सेंचुरी यानी 100 कौन सा शहर लगाता है. इसे लेकर मुंबई को कड़ी टक्कर दे रहा है पटना. मुंबई में पेट्रोल कीमत 87 रुपया पार कर गया है तो पटना में 87 को बस छूने वाला है.
मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 87 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर और डीजल 76 रुपये 51 पैसे है. वहीं पटना में पेट्रोल की कीमत 85 रुपये 78 पैसे से बढ़ कर 86.19 प्रति लीटर पहुंच गया है. पटना में डीजल 77.69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल 47 पैसे महंगा होकर 82.88 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 52 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चेन्नै में पेट्रोल 51 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 83.13 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 56 पैसे की तेजी के साथ 76.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
क्यों बढ़ रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम
जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भी तेल के बढ़ते दाम के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)