ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल के दाम की सेंचुरी पहले कौन लगाएगा,  मुंबई या पटना?

महंगे पेट्रोल में मुंबई पहले तो पटना दूसरे नंबर पर.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार नौवें दिन बढ़ गई हैं. पेट्रोल में तो अब तक इस बात का कंपिटीशन है कि पहले सेंचुरी यानी 100 कौन सा शहर लगाता है. इसे लेकर मुंबई को कड़ी टक्कर दे रहा है पटना. मुंबई में पेट्रोल 86 रुपए पार कर गया है तो पटना में 85 रुपए के पार.

दिल्ली और दूसरे शहरों भी हालांकि इसमें पीछे नहीं हैं ज्यादातर जगह पेट्रोल 80 रुपए लीटर के आसपास पहुंच गया है. इसी तरह डीजल भी रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है.

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे बढ़कर 79. 15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं डीजल 39 पैसे बढ़कर 71.15 प्रति लीटर में मिल रहा है. इन नए रेट के साथ डीजल के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई का सभी रिकॉर्ड टूटा

सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 86 का आंकड़ा छू चूका है. यहां पेट्रोल के लिए लोगों को 86.56 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. मुंबई में डीजल 44 पैसे बढ़कर 75.54 प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.

वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 82.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74 रुपए हो गया है. चेन्नई में 82.24 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 75.19 रुपये का मिल रहा है.

महंगे पेट्रोल में पटना दूसरे नंबर पर

पटना में भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई लोगों की जेब पर बुरा असर डाल रही है. मुंबई के बाद सबसे महंगा पेट्रोल पटना में है. सोमवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं डीजल 35 पैसे बढ़कर 76.80 प्रति लीटर में मिल रहा है.

क्यों बढ़ रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम

जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भी तेल के बढ़ते दाम के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG-PNG की मार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×