ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन वाले बयान पर पीयूष गोयल- ‘निवेश आए पर कानून के दायरे में’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने भारत में 100 करोड़ डॉलर निवेश करने का वादा किया है. इस पर भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमेजन ने भारत में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करके भारत पर कोई ऐहसान नहीं किया है. बता दें कि हाल में अमेजन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस भारत के दौरे पर आए थे. पीयूष गोयल ने अमजेन के घाटे झेलने की क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट भारत के आम रिटेलर्स और छोटे कारोबारियों की आलोचनाओं का सामना कर रही है. इनका आरोप है कि अमेरिका की ये रिटेल जाइंट कंपनी अमेजन भारी डिस्काउंट देने के लिए इतना बड़ा निवेश कर रही है और ये छोटे कारोबारियों के साथ धोखा है. हांलाकि बेजोस की कंपनी इन आरोपों को खारिज करती है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक कॉन्फ्रेंस में जेफ बेजोस के भारत में 1 बिलियन डॉलर निवेश करने पर कहा है -

उन्होंने भले ही 100 करोड़ डॉलर का निवेश भारत में करने का ऐलान किया होगा. लेकिन अगर उन्हें हर साल 100 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा तो उन्हें उसकी भरपाई करनी होगी. वो भारत में निवेश करते कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. 
पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री
स्नैपशॉट

हांलाकि जेफ बेजोस के दौरे के पहले कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए कहा है. 3 दिन के लिए भारत के दौरे पर आए दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार जेफ बेजोस की किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्री से मिलने की जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेफ बेजोस ने प्रधानमंंत्री से मिलने का वक्त भी मांगा था.

बता दें कि पहले से ही भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है. ग्रोथ की हालत खस्ता है. बेरोजगारी हदें पार कर चुकी है. अब महंगाई भी पांव पसारने लगी है. कोई नया निवेश हो नहीं रहा. अब ऐसे में आते हुए निवेशक के लिए सरकार का रवैया ऐसा होगा तो आगे विदेश निवेश की उम्मीद करना भी मुश्किल होगा.

अपने बयान पर पीयूष गोयल ने सफाई दी है-

हम हर प्रकार के नए निवेश का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर किसी निवेश का आधार कानून के दायरे से बाहर हो तो इसके खिलाफ जो कानूनी प्रक्रिया है तो उसे किया जाएगा. हम चाहते हैं कि निवेश आए पर कानून के दायरे में आए.

पत्नी से तलाक की वजह से जेफ बेजोस की संपत्ति हुई थी कम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक बेजोस का पत्नी से तलाक नहीं हुआ होता तो वह और अमीर होते. तलाक के बाद अमेजन होल्डिंग्स में उनकी पत्नी मैकन्जी को एक चौथाई हिस्सा मिल गया. मैकन्जी की कुल संपत्ति 35 अरब डॉलर आंकी गई है. तलाक के वक्त वह दुनिया की चौथी अमीर महिला थी. इस समय वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×