ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA वर्ल्ड कप के दौरान पिज्जा और बियर की बिक्री का ग्राफ चढ़ा

स्‍पोर्ट्स सीजन में बढ़ी है पिज्जा और बियर की मांग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों भारत में फुटबॉल का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर कारोबार के नजरिए से देखें, तो फुटबॉल फीवर का असर पिज्जा और बियर की बिक्री पर दिख रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप में डोमिनोज पिज्जा और किंगफिशयर बियर की बिक्री बढ़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोमिनोज, जुबलियंट फूडवर्क्स लिमिटेड की लोकल फ्रेंचचाइजी है और किंगफिशर, यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड की. जुबलियंट ने अप्रैल से अब तक 19 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. कंपनी की वैल्यू पिछले साल के मुकाबले तीन गुना हो गई है. ब्लूमबर्ग के जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 32 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयरों में अप्रैल से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके शेयर 12 जून को अब तक के सबसे ऊपर स्तर पर थे.

पीआरबी सिक्योरिटी लिमिटेड के डायरेक्टर राजेंद्र वाधेर ने कहा है कि स्पोर्ट सीजन लंबा चलने की वजह से पिज्जा और अल्‍कोहल की बिक्री में उछाल आया. उन्होंने बताया कि भारत के वो युवा, जो ज्यादा खर्च करने की हैसियत रखते हैं, वो ड्रिंकिंग और फास्ट फूड की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं. इसकी वजह से ज्यादातर रेस्टोरेंट भी मैच के दौरान भरे रहते हैं.

ब्रोकरेज इक्यूरस सिक्योरिटीज प्रा. लि. ने अपनी रेटिंग में जुबलियंट के शेयर की कीमत 11 प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट रखा.

एनालिस्ट मनोज गौरी और धवल दामा ने बताया कि अभी हम फीफा 2018 वर्ल्ड कप के शुरुआती स्टेज में हैं और जब मैच होते हैं, तो मांग बढ़ जाती है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, ऑर्डर की संख्या खुद ब खुद बढ़ेगी.

(सोर्स: BloombergQuint)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×