PM Suraksha Bima Yojana: महंगी प्रीमियम के कारण बहुत से लोग बीमा नहीं खरीद पाते, इसी तरह यदि किसी व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाए तो परिवार के सामने बड़ी चुनौती आ जाती है और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है इसलिए केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लिए एक योजना लेकर आई है, इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है.
भारत सरकार की इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी (Accidental Insurance Policy) तहत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु या अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है. इसमें 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया है, जिसके लिए सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपए है. आपको बताते हैं कि इस स्कीम के लिए पात्रता व कैसे करें आवेदन.
PMSBY| क्या लाभ मिलेगा
पीएम सुरक्षा बीमा योजना में शामिल होने के बाद 2 लाख रुपये तक बीमा कवर दिया जाता है.
हादसे में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को.
स्थाई विकलांगता पर 2 लाख रुपये की रकम आश्रितों को.
आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये की राशि आश्रितों को.
किसे मिलेगा लाभ
18 से 70 साल के व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलता है.
आवेदक के पास बैंक खाता होना जरूरी है.
बैंक अकाउंट से प्रीमियम का पैसा डेबिट हो जाता है.
खाते में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी.
रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
बैंक की शाखा में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रीमियम के लिए बैंक फार्म में स्वीकृति देनी होगी कि खाते से प्रीमियम की रकम ऑटोमैटिक काट ली जाए. बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है.
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाते का विवरण
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
PM Suraksha Bima Yojana: कैसे करें आवेदन?
योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी पंजीकृत बैंक की शाखा में जाना होगा.
इसके लिए आवश्यक फॉर्म को आप घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं, यहां हम बता रहे हैं कैसे?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर जाएं.
होम पेज पर आपको 'फॉर्म्स' का विकल्प दिखेगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है.
क्लिक करने पर आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा.
फिर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना है.
एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने पर आपको विभिन्न भाषाओं में इसका प्रारूप मिलेगा, उपलब्ध विकल्पों में से आप जिसमें भी फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे कर सकते हैं.
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरनी है.
सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन के साथ अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा, फिर इसे बैंक में जाकर जमा करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)