ADVERTISEMENTREMOVE AD

महज 15 महीने में 1 से $7.5 बिलियन की हुई Razorpay,2 दोस्तों ने कैसे किया ये कमाल

Razorpay के जरिए 100 से ज्यादा करंसी में लेन देन होता है ये 25 से ज्यादा प्रोडक्ट प्रदान करती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिनटेक यूनिकॉर्न Razorpay अब 7.5 अरब डॉलर की कंपनी बन गई है, ये इस कंपनी की वैल्यूएशन है. कंपनी को 375 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलने के बाद इसकी वैल्यूएशन बढ़ी है. Razorpay अब पेटीएम (Paytm) के बाद इस क्षेत्र में भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान स्टार्ट-अप बन गया है.

कंपनी की वैल्यूशन 15 महीनों में सात गुना से ज्यादा बढ़ गई है. इसके बाद डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे सबसे वैल्यूड फिनटेक की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है. कंपनी की योजना है कि 2022 में निवेश कर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से शुरू होकर दुनिया भर में विस्तार करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्टूबर 2020 में Razorpay का मूल्य $1 बिलियन था जो अप्रैल 2021 में बढ़कर $3 बिलियन हो गया था. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी की बहुत ग्रोथ हुई है.

2014 में स्थापित हुई Razorpay ने अब तक कुल $741.5 मिलियन का निवेश जुटाया है. पेटीएम की वैल्यूएशन 16 बिलियन डॉलर है. वहीं दिसंबर 2020 तक PhonePe की वैल्यूएशन 5.5 बिलियन डॉलर हो गई है.

रेजरपे के सीईओ और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर ने कहा, "हमने इन सात सालों में एक लंबा सफर तय किया है और और आगे भी बहुत कुछ करेंगे. हमें विश्वास है कि हम भारत के लगभग हर क्षेत्र में पेमेंट और बैंकिंग के तरीके को बदलाव लाएंगे".

वहीं कंपनी के सीटीओ और सह-संस्थापक शशांक कुमार ने कहा, "हम नए प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं जो लाखों बिजनसमैन और कस्टमर्स के जीवन को बदल देंगे."

0

$1 बिलियन की कंपनी महामारी के दौरान $3 बिलियन की कैसे हो गई?

Razorpay भारतीय बाजार में सबसे बड़े पेमेंट गेटवे में से एक है और कई ऑनलाइन बिजनेस की तरह इस कंपनी ने भी कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदला क्योंकि इस दौरान सब कुछ ऑनलाइन हो गया है.

कंपनी व्यापार में वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार करने, प्रोसेस करने और वितरित करने के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करती है. इसका उद्देश्य पैसे के लेन-देन और प्रबंधन को परेशानी मुक्त बनाना है. इसी तरह साल दर साल कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.

एनडीटीवी के अनुसार, कंपनी का कहना है कि 80 लाख से ज्यादा बिजनस में रेजरपे का इस्तेमाल हो रहा है. 2020 में महामारी की वजह से आई डिजिटल क्रांति के कारण इसमें जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. रेजरपे का यह भी कहना है कि इसके माध्यम से लगभग 2,93,944 करोड़ रुपये का पेमेंट भुगतान किया जा चुका है और 2020 में रेवेन्यू में 40-45 प्रतिशत महीने-दर-महीने वृद्धि हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी से बातचीत में TechArc के मुख्य विश्लेषक फैसल कावूसा कहते हैं कि, भारतीय बाजार में डिजिटल पेमेंट की वृद्धि तेजी से हो रही है. डिजिटल पेमेंट एप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. अब महानगरों में तो कई ऐसे लोग हैं जो अपने पेमेंट का 80 प्रतिशत से ज्यादा ऑनलाइन बैंकिंग, कार्ड और वॉलेट के माध्यम से यानी डिजिटल रूप में कर रहे हैं.

फैसल कहते हैं, हालांकि डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को सुरक्षा पहलुओं पर काम करना चाहिए ताकि फ्रॉड्ज को रोका जा सके.

"मुझे लगता है कि अभी सबसे बड़ी समस्या डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर हो रही धोखाधड़ी है. इन एप को अतिरिक्त चेक करने की जरूरत है ताकि धोखा और घोटाला न हो. ”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है Razorpay के फाउंडर्स?

Razorpay के दो फाउंडर्स हैं. शशांक कुमार और हर्षिल माथुर. दोनों ने आईआईटी रूड़की से पढ़ाई की है. YourStory के मुताबिक शशांक पटना से हैं जिनके पिता एसबीआई में काम करते थे. जब वो 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे थे तब उन्होंने जावास्क्रिप्ट सीखा था. फिर उन्होंने अपने दम पर जावास्क्रिप्ट पर एक HTML कैलकुलेटर भी बनाया था.

आईआईटी, रुड़की से पढ़ाई पूरी करने के बाद शशांक ने माइक्रोसॉफ्ट, सिएटल में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम किया. वहीं हर्षिल मध्यपूर्वी देश में काम करने निकल पड़े थे.

शशांक ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि, "मैं और हर्षिल कई प्रोजेक्ट्स पर साइड में काम करते रहते थे. 2014 में ऐसे ही एक प्रोजेक्ट में हम ऑनलाइन डोनेशन इकट्ठा करने के लिए एक क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे और तभी हमें एहसास हुआ कि ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे बेहद बोझिल थे. जब हमने कुछ पेमेंट गेटवे कंपनियों से संपर्क किया और फिर उनका विश्लेषण किया तो पता चला कि उनकी सर्विसेस ठीक नहीं थी. तकनीकी रूप से भी वो खराब थे. बस ऐसे बुरे अनुभवों का सामना करने के बाद हमने ऑनलाइन पेमेंट की समस्या को हल करने का फैसला लिया."

फिलहाल Razorpay की स्थिति पर नजर डालें तो इसमें 100 से ज्यादा करंसी में लेन देन होता है जिससे दुनियाभर में इसकी पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी 25 से ज्यादा प्रोडक्ट प्रदान करती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×