आरबीआई (RBI) ने ब्याज दरों में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ऐलान किया है कि रेपो रेट (Repo rate) बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा. एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% रहेगा. रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा,
2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बरकरार रखा गया है.
साथ ही आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा.
शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से इकोनॉमी उबर रही है. सप्लाई और डिमांड का बैलेंस बिगड़ गया है जिसे धीरे-धीरे ठीक किया जा रहा है. जून के मुकाबले जुलाई में आर्थिक सुधार बेहतर रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)