रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने न्यूयॉर्क शहर में मंदारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental) में केवल 98 मिलियन डॉलर निवेश कर होटल का कंट्रोल ले लिया है. अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप ने शनिवार को होटल की मूल कंपनी जो दुबई (Dubai) के इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा नियंत्रित केमैन आइलैंड्स स्थित फर्म के कंट्रोल में थी उससे यह सौदा किया है. इस कंपनी की प्रॉपर्टी में इंडायरेक्ट रूप से 73.4% हिस्सेदारी थी.
कोरोनावायरस महामारी की वजह से कम कीमत में मिला होटल
यह सौदा मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. रिलायंस ने कहा कि यदि होटल के अन्य मालिक भी अपने शेयर बेचने का विकल्प चुनते हैं तो वह उसी मूल्यांकन के आधार पर शेष हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रहा है.
दुबई के इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने 2015 में इस होटल का अधिग्रहण किया था. इसकी सबसे हालिया वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार. पिछले मार्च तक मंदारिन ओरिएंटल होटल समूह के पास अभी भी 25% हिस्सेदारी थी.
मंदारिन ओरिएंटल की 2007 की एक शेयरधारक रिपोर्ट ने खुलासा किया कि संपत्ति का मूल्य 340 मिलियन डॉलर था.
अधिकांश होटलों की तरह मंदारिन ओरिएंटल भी कोविड -19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ. शनिवार को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस ने बताया कि न्यूयॉर्क के इस होटल ने 2018 और 2019 में क्रमशः $ 115 मिलियन और $ 113 मिलियन की तुलना में 2020 के पूरे साल में केवल $ 15 मिलियन का कारोबार किया.
रिलायंस के पास वर्तमान में ओबेरॉय होटल है. भारत और छह अन्य देशों में पांच सितारा रिसॉर्ट्स का एक कलेक्शन है, साथ ही इस ग्रुप के पास स्टोक पार्क है जो कि एक प्रसिद्ध इंग्लिश कंट्री क्लब है.
(न्यूज इनपुट्स- सीएनएन बिज़नेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)