ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोलियम सेक्टर में रिलायंस करेगी 40 हजार करोड़ का निवेश

रिलायंस के पास देश में करीब 1,400 पेट्रोल पंप हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी ब्रिटिश पेट्रोलियम ने गैस उत्पादन के क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है. 8 साल के लंबे अंतराल के बाद ये घोषणा की गई है.

रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दोनों कंपनियों ने परंपरागत और गैर-परंपरागत ईंधन कारोबार के लिये नए अवसर में रणनीतिक सहयोग पर भी सहमत हुए. इसमें पेट्रोल पंप बनाए जाना भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बॉब डुडले ने कहा, नीतियों में बदलाव से हमें नये संसाधन के विकास की अनुमति मिली है. इस गैस परियोजना से देश की आयात पर निर्भरता 10 फीसदी कम हो जाएगी.

पेट्रोलियम मंत्री से भी मुलाकात

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबानी और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बाब डुडले ने पेटोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. डुडले इससे पहले जनवरी 2015 में भारत आए थे.

उनकी इस यात्रा के बाद भारत ने नेचुरल गैस कीमत फार्मूले में बदलाव किया. साथ ही गहरे समुद्र और दुर्गम क्षेत्रों में प्रोड्यूस गैस के लिए उंची दर तय की.

बता दें कि रिलायंस के पास ईंधन की खुदरा बिक्री का लाइसेंस पहले से है और उसके करीब 1,400 पेट्रोल पंप हैं. वहीं बीपी को पिछले साल भारत में पेट्रोल पंप स्थापित करने की अनुमति दे दी गई है. शुक्रवार से देशभर में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने की प्रणाली भारत में शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×