ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो का आरोप- एयरटेल, वोडाफोन किसान प्रदर्शन का उठा रहे गलत फायदा

जियो ने TRAI को लिखा लेटर, मोबाइल पोर्टिबिलिटी को लेकर फायदा उठाने की कही बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है और वो नए कृषि कानूनों को जल्द से जल्द रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान अडानी-अंबानी के बहिष्कार की भी बात कही गई, जिसमें जियो सिम कार्ड को पोर्ट करने की भी अपील शामिल थी. अब इसी मामले को लेकर जियो ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को वोडाफोन-आईडिया और भारती एयरटेल के खिलाफ शिकायत दी है. आरोप है कि कंपनी किसान आंदोलन का गलत फायदा उठाकर सिम पोर्ट करवा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोर्टेबिलिटी को लेकर फायदा उठाने की बात

रिलायंस जियो की तरफ से TRAI को एक लेटर लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि आईडिया-वोडाफोन और एयरटेल जियो ग्राहकों को बहकाने की कोशिश कर रही है. कंपनी का दावा है कि लोगों से ये कहकर उनका नंबर पोर्ट करवाया जा रहा है कि ऐसा करने से वो किसान आंदोलन को अपना समर्थन देंगे.

TRAI के सचिव को लिखे गए लेटर में रिलायंस जियो ने कहा है कि उन्होंने 28 सितंबर को भी इस बात की शिकायत की थी, लेकिन फिर भी कंपनियों पर कोई असर नहीं हुआ.

जियो ने अपने लेटर में लिखा, “बड़ी संख्या में पोर्ट आउट कराने की रिक्वेस्ट आ रही हैं, जहां कस्टमर इसे ही अकेली वजह बता रहे हैं. इन कस्टमर को जियो की सर्विस से कोई शिकायत या दिक्कत नहीं है.” 
0

सख्त कार्रवाई की मांग

लेटर में कहा गया है कि अभियान उत्तरी राज्यों तक सीमित नहीं है और कुछ अतिरिक्त एमएनपी पोर्ट-इन प्राप्त करने के लिए "ये गलत प्रचार" पूरे देश में फैलाया जा रहा है. "महाराष्ट्र जैसे देश के अन्य राज्य भी इसमें शामिल हैं. रिलायंस जियो ने TRAI से एक बार फिर इन अनैतिक प्रचारों के लिए कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील की गई है. हालांकि भारती एयरटेल ने आरोपों को खारिज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×