मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने 29 अगस्त को कहा कि वो फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीद रही है. इस डील के लिए रिलायंस रिटेल 24,713 करोड़ रुपये चुका रहा है. कंपनी की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि इस डील के साथ हम फ्यूचर ग्रुप के नामी फॉर्मेट और ब्रांड्स को अपना बिजनेस इकोसिस्टम बचाने के लिए एक घर दे रहे हैं.
फ्यूचर ग्रुप इन बिजनेस में शामिल अपनी सभी कंपनियों का विलय करके फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) बनाएगा. फ्यूचर ग्रुप बिग बाजार, FBB, इजीडे, ब्रांड फैक्ट्री जैसे ब्रांड्स चलाता था.
रिलायंस ने अपने बयान में कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) स्लंप सेल आधार पर 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीदने जा रहा है."
कैसे पूरी होगी डील?
फ्यूचर ग्रुप का रिटेल और होलसेल बिजनेस RRVL की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) को ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस RRVL को ट्रांसफर होगा.
RRFLL ने फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के विलय से बनने वाले फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव भी दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)