ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने करीब 12,000 करोड़ फंसे लोन की जानकारी छिपाई, RBI ने पकड़ा

एसबीआई के नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) या बैड लोन के आकंड़ों में अंतर.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) या बैड लोन के आकंड़ों में अंतर पाया है. SBI के बीते वित्त वर्ष के फंसे कर्ज मतलब एनपीए में करीब 12,000 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया है. बैंक ने ये जानकारी 10 दिसंबर को दी है. साथ ही बैंक ने प्रोविजनिंग अमाउंट में 12,036 करोड़ रुपए का फर्क आने की भी जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रॉस एनपीए में 11,932 करोड़ रुपये का अंतर

एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से किए गए आकलन के मुताबिक:

एसबीआई ने 31 मार्च को वित्त वर्ष (2018-19) में ग्रॉस एनपीए एक लाख 72 हजार 750 करोड़ रुपये बताया था. हालांकि आरबीआई के मुताबिक, यह आंकड़ा एक लाख 84 हजार 682 करोड़ रुपये होना चाहिए. इस तरह ग्रॉस एनपीए में 11,932 करोड़ रुपये का अंतर सामने आया है.

इस वजह से बैंक को अपने बही-खाते में 12,036 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ता, जिससे अनुमानित घाटा 6,968 करोड़ रुपये रहता.

एसबीआई को हुआ था 862 करोड़ का मुनाफा

एसबीआई ने इस साल मई में 2018-19 में 862 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. इसमें आगे कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में चूक या अपडेट के बाद चालू वित्त वर्ष में सकल एनपीए का शेष प्रभाव 3,143 करोड़ रुपये बैठेगा. तीसरी तिमाही के दौरान प्रावधान का प्रभाव 4,654 करोड़ रुपये बैठेगा.

0

डूबा कर्ज कम दिखाने के कई मामले

हाल के महीनों में बैंकों द्वारा अपने डूबे कर्ज को कम कर दिखाने के कई मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से रिजर्व बैंक को कार्रवाई करनी पड़ी है.

एसबीआई ने पिछले महीने एक सर्कुलर में कहा था कि अंतर और प्रावधान के बारे में खुलासा जरूरी होता है. इसका तत्काल खुलासा करने की जरूरत होती है. इसके अलावा, यह इन्‍फॉर्मेशन वैल्‍यू के नजरिए से भी संवेदनशील होता है. ऐसे में लिस्टेड यूनिट को तुरंत खुलासा करने की जरूरत होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×