रिलायंस की 43वीं AGM में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि रिलायंस का जियो प्लेटफॉर्म दिग्गज कंपनी गूगल के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करेगा. गूगल रिलांयस में 7.7% हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा. इतनी हिस्सेदारी देने पर रिलायंस को 33,737 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हुआ.
अंबानी के कंट्रोल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) हुई है, जिसमें और भी कई बड़े ऐलान किए गए. इस बार कोरोना वायरस के चलते इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जा रही है. देश की सबसे बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस को लेकर निवेशकों और आम लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. हर बार रिलायंस AGM में कुछ बड़े ऐलान करती है और ये देश के आम लोगों पर काफी असर डालते हैं.
गूगल के साथ मिलकर बनाएंगे स्मार्टफोन: अंबानी
देश के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि वो गूगल के साथ मिलकर एंड्राइड बेस्ड सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे. इससे 2G फीचर फोन की कीमत पर स्मार्टफोन मिलने लगेंगे जिससे कि धीरे-धीरे फीचर फोन को चलन से बाहर किया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)