ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियोनेक्स्ट, 5G टेस्टिंग में 1GBPS तक स्पीड, RIL AGM की बड़ी बातें

10 सितंबर को रिलायंस गूगल के साथ मिलकर एकदम सस्ता 4G स्मार्टफोन JIOPHONE Next लॉन्च करने वाली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की सबसे बड़ी और अमीर कंपनी रिलायंस ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (RIL AGM) में कई सारे ऐलान किए हैं. रिटेल, टेलीकॉम और पेट्रोलियम क्षेत्रों कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी ने अपने प्रदर्शन, भविष्य की योजनाओं, प्रोडक्ट, सर्विसेज, रणनीति को लेकर कई बातें बताई हैं. हालांकि AGM के बाद कंपनी का शेयर करीब 3% टूट गया.

रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने AGM को संबोधित किया. सालाना होने वाली रिलायंस की इस बैठक में सउदी आरमको डील से लेकर JIOPHONE Next और 5G लॉन्च से लेकर JioMart को लेकर ये बड़े ऐलान हुए हैं, जो आप पर असर डालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. 10 सितंबर को रिलायंस गूगल के साथ मिलकर एकदम सस्ता 4G स्मार्टफोन JIOPHONE Next लॉन्च करने वाली है. फिलहाल इस फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है.

  2. गूगल के सीईओ संदुर पिचाई भी एजीएम के स्टेज पर आए और उन्होंने बताया कि JIOPHONE Next सभी ताजा एंड्रॉयड अपडेट्स, स्मार्ट कैमरा और ट्रांसलेशन फीचर से लैस होगा. ये उस तरह के कस्टमर्स के लिए तैयार किया जा रहा है जो पहली बार ऑनलाइन आने वाले हैं.

  3. अंबानी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन अच्छा रहा. रिलायंस चेयरमैन ने मीटिंग में बताया कि कंपनी का रेवेन्यू 5.4 लाख करोड़ रहा.

  4. रिलायंस चेयरमैन ने कहा, "जामनगर में 5000 एकड़ जमीन पर धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनेगा. 2030 तक 100 GW सोलर एनर्जी बनाने की योजना."

  5. अंबानी ने कहा कि देश में कोविड महामारी के बावजूद रिलायंस ने 75,000 नौकरियां दीं.

  6. अंबानी ने भारत में 5जी के विस्तार पर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि- 'Jio ही बनाएगा भारत को 2G मुक्त और 5G युक्त'.

  7. भारत में गूगल क्लाउड और जियो साझेदारी में 5G सर्विस पर काम कर रहे हैं. दोनों कंपनियां मिलकर भारत के डिजिटाइजेशन की आधारशिला रख रहे हैं.

  8. फिलहाल रिलायंस का सारा 5G सॉल्यूशंस स्टैंडअलोन नेटवर्क रिलायंस के नवी मुंबई स्थित डेटा सेंटर और ट्रायल साइट्स पर चल रहा है.

  9. अपने रिटेल सेगमेंट जियो मार्ट पर बात करते हुए AGM में बताया गया कि- जियो मार्ट ने बीते एक साल में 150 शहरों में 3 लाख दुकानदारों से पार्टनर्शिप की है. अब रिलायंस का लक्ष्य है कि आने वाले 3 सालों में देश में 1 करोड़ किराना दुकानदारों से पार्टनर्शिप की जाए.

  10. मुकेश अंबानी ने बताया कि- “रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 44.4 बिलियन डॉलर का कैपिटल जुटाया, जो एक साल में किसी भी कंपनी द्वारा जुटाया गया सबसे ज्यादा कैपिटल है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×