मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 42 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) चल रही है. इस एजीएम पर रिलायंस के निवेशकों की तो नजरें हैं ही साथ ही आम कंज्यूमर भी इसके फैसलों पर नजरे गड़ाए हुए है. इस मीटिंग में कई बड़े ऐलान हुए.
रिलायंस की एजीएम में कई बड़े ऐलान
जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च
100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक के प्लान
700 रुपये से 10,000 रुपये तक महीने का चार्ज
घर से वॉयस कॉल पर कोई चार्ज नहीं
रिलायंस के AGM में आपके काम की बातें-
Reliance AGM 2019 की बड़ी बातें आसान भाषा में: JioFiber, JioTV और नए डाटा प्लान सब कुछ
कंपनी की ग्रोथ पर मुकेश अंबानी-
18 महीनों में कर्ज मुक्त कंपनी बनेगी रिलायंस
5 साल में जियो, रिटेल कारोबार लिस्ट हो सकता है
जियो और रिटेल के लिए नए स्ट्रेटेजिक निवेशक की खोज जारी
अगले साल में 15% ग्रोथ की उम्मीद
Reliance AGM Live: मीडिया और एंटरटनेमेंट में रिलायंस
रिलायंस के अपने 72 चैनलों के जरिए 80 करोड़ दर्शकों तक पहुंचा है. देश का एक चौथाई डिजिटल कंज्मप्शन नेटवर्क 18 के प्लेटफॉर्म पर हो रहा है.