ंदेश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कोरोना वायरस संकट के बाद फ्यूल की डिमांड घटने और रिफाइनिंग मार्जिन कम होने के बावजूद कंपनी के मुनाफे में 31% का इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा अब बढ़कर 13,233 करोड़ रुपये हो गया है.
रिजल्ट के हाइलाइट्स-
कंपनी के मुनाफा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह ये है कि कंपनी को इस तिमाही में 4,966 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ है.
कंपनी की आय को कोरोना का झटका लगा है. आय पिछले साल के मुकाबले 44% गिरी है. इस तिमाही में कंपनी को 88,253 करोड़ रुपये की आय हुई है, उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी को 1.03 लाख करोड़ रुपये की आय होगी.
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21% गिरकर 16,875 करोड़ पर आ गया है.
किसी भी ऑयल मार्केटिंग कंपनी के लिए सबसे अहम होता है ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन. ये गिरकर 3.6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
रिलायंस जियो का मुनाफा 182% बढ़ा
रिलायंस का टेलीकॉम वाला हिस्से रिलायंस जियो का मुनाफा पहली तिमाही में रिकॉर्ड 182% बढ़ा है और ये अब बढ़कर 2520 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में रिलायंस जियो को 891 करोड़ का मुनाफा हुआ था
जियो की ऑपरेशंस से आय 33% बढ़कर 16,557 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं एबिटा में 55.40% का उछाल आया है. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) पिछले साल की इसी तिमाही में 130.3 था जो अब बढ़कर 140.3 रुपये हो गया है.
रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 17% गिरा
जियो ने तो अच्छा मुनाफा बनाया लेकिन रिटेल कारोबार में कंपनी का रेवेन्यू सालाना तौर पर 17% गिरा है. आय गिरकर 31,633 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं रिटेल कारोबार का एबिटा भी गिरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)