Rupee Vs Dollar: भारत का रुपया, डॉलर के मुकाबले लगाता गिरता जा रहा है. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.73 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. पिछले 10 कारोबारी दिनों में ये 5वीं बार था, जब रुपए अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ है.
हालांकि, भले ही डॉलर में भारी बढ़त के बाद राहत मिली हो और बढ़ती चिंताओं के कारण वैश्विक शेयरों में गिरावट आई हो. लेकिन, वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक सख्ती से विकास बाधित हो सकता है.
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि आंशिक रूप से रुपया अपने जीवनकाल के निचले स्तर 77.73 के करीब कमजोर हो गया, जबकि पीटीआई ने बताया कि मुद्रा अस्थायी रूप से 77.72 प्रति डॉलर पर समाप्त हुई.
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 77.72 पर खुला और इंट्रा-से ट्रेडिंग में 77.76 के निचले स्तर और 77.63 के उच्च स्तर के बीच रहा.
बता दें, बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी की चिंता से बुधवार को रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले करीब 77.61 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.
जबकि रुपया पिछले 10 दिनों में 5वीं बार एक नए जीवनकाल-कमजोर स्तर पर बंद हुआ है. अगर भारतीय रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो मुद्रा का नुकसान बहुत अधिक हो सकता था.
भारत के केंद्रीय बैंक ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के माध्यम से रुपये का बचाव किया है, क्योंकि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के कुछ दिनों बाद ही मार्च में पहली बार रुपये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)