ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने FD पर घटाया ब्याज दर, दो साल तक की योजना में बदलाव नहीं

पुराने फिक्सड डिपोजिट का रिन्युवल कराने पर भी नहीं होगा फायदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म फिक्सड डिपोजिट योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी हैं. अब स्टेट बैंक के ग्राहकों को एक करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर 0.50 फीसदी कम ब्याज दर मिलेगा. यह योजना नए ग्राहकों और अपनी एफडी रिन्युवल कराने वाले सभी ग्राहकों पर लागू होगी.

बैंक के अनुसार, अब दो से तीन साल तक के लिए फिक्सड डिपोजिट पर 6.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की गयी है, जो पहले 6.75 फीसदी था. जबकि इसी समय के लिए सीनियर ग्राहकों को जमा राशि पर अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो अब तक 7.25 फीसदी था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैंक ने 3-10 साल के लिए जमा राशि पर ब्याज दर 0.25 फीसदी कम कर 6.50 फीसदी कर दी है. ये नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू हो गयी. बता दें, 7दिन से दो साल समय तक की फिक्सड डिपोजिट योजनाओं के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

एसबीआई एक साल से 455 दिन की फिक्सड डिपोजिट पर सबसे ज्यादा 6.90 फीसदी ब्याज दे रहा है. एसबीआई का एक साल के लिए एमसीएलआर 8 फीसदी है.

प्राइवेट बैंकों में ब्याज दर अधिक

एसबीआई का डिपोजिट योजनाओं पर ब्याज दर की कटौती के बाद भी प्राइवेट बैंक का ब्याज दर 0.25-0.50 फीसदी अधिक है. इन बैंकों में आईसीआईसीआई और एचडीएफीसी बैंक शामिल है. 2 से 10 सालों की डिपाजिट योजनाओं पर प्राइवेट बैंकों का ब्याज दर एसबीआई से अधिक है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अपना घर पाना चाहते हैं तो जानिए DDA स्कीम की खास बातें?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×