ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI की सफाई, ATM ट्रांजेक्शन पर नहीं बढ़ेगा चार्ज

अब वॉलेट से भी निकाल सकते हैं कैश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर में एटीएम से ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज को बढ़ाए जाने की बात थी. बैंक के नए आदेशों के मुताबिक कस्टमर को हर बार एटीएम से कैश निकालने पर 25 रुपये का चार्ज लगेगा.

अब वॉलेट से भी निकाल सकते हैं कैश
(फोटो: SBI)

ऐसे में गुरुवार को एसबीआई ने सफाई दी है. एसबीआई मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार ने कहा है कि सेविंग अकाउंट से एटीएम के जरिए पैसे निकालने पर सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसबीआई ने साफ किया है कि एसबीआई के मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी के जरिए अगर एटीएम से कैश निकालते हैं तो ही 25 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब वॉलेट से कैश निकालिए

बता दें कि एसबीआई मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे निकालने की नई सुविधा भी शुरू करने जा रहा है. एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा-

अगर कस्टमर के पास हमारे मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी में पैसे हैं तो वो एटीएम से इसे निकाल सकेंगे. इसके अलावा कस्टमर अब मोबाइल वॉलेट से या मोबाइल वॉलेट में बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट(बीसी) के जरिए पैसा जमा करा सकते हैं या निकाल सकते हैं.

बता दें कि पहले ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी. बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए मोबाइल वॉलेट में 1 हजार रुपए जमा कराने पर बैंक 0.25 फीसदी का सर्विस चार्ज लगाएगा. ये चार्ज कम से कम 2 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 8 रुपए होगा. इसके अलावा एसबीआई बडी से बीसी के जरिए 2 हजार रुपए तक की निकासी पर लेनदेन की रकम का 2.5 फीसदी सर्विस चार्ज लगाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×