ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI 30 सितंबर को करने जा रहा बड़ी ई-नीलामी घर,दुकान खरीदने का मौका

SBI e-auction for properties: बैंक के मुताबिक ऑनलाइन नीलामी 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 सितंबर को मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) करने जा रहा है. इस दौरान 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इन प्रॉपर्टीज में ओपन प्लॉट, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल व कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये उन लोगों की गिरवीं संपत्तियां हैं, जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं और अब SBI उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है. बैंक के मुताबिक ऑनलाइन नीलामी 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

0

SBI मेगा ई-ऑक्शन, जरूरी बातें

  • ई-नीलामी नोटिस में उल्लेखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी जमा).
  • KYC डॉक्युमेंट्स: इसे संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है.
  • लॉग-इन आईडी और पासवर्ड: संबंधित ब्रांच को EMD और KYC डाक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा.
  • एक बार जब बोलीदाता नियम और शर्तों को अक्सेप्ट कर लेता है, तो उसे नीलामी में एंटर करने के लिए ‘पार्टिसिपेट’ बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ‘पार्टिसिपेट’ बटन पर क्लिक करने के बाद, बोली लगाने वालों को केवाईसी डॉक्यूमेंट्स, ईएमडी विवरण और FRQ (प्रथम दर भाव) अपलोड करना होगा.
  • वैलिड डिजिटल सिग्नेचर: डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
 SBI e-auction for properties: बैंक के मुताबिक ऑनलाइन नीलामी 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक
(Photo: SBI)

नीलामी नियमों के अनुसार, ई-नीलामी की तारीख पर नीलामी वाले घंटों में बिडर्स को लॉग-इन कर बोली लगानी होगी. बैंक की वेबसाइट पर कुछ लिंक्स भी मौजूद हैं. इन पर लिंक्स पर जाकर प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी और उनकी लोकेशंस पता की जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीलामी से संबंधित जानकारी

  • सी1 इंडिया प्राईवेट लिमिटेड: https://www.bankeauctions.com/Sbi
  • ई-प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज लि.: https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
  • प्रॉपर्टी के डिस्प्ले के लिए : https://ibapi.in
  • नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए: https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×