ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC ने नहीं दी टेलीकॉम कंपनियों को राहत, ग्राहकों की भी बढ़ेगी आफत

टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज होने के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि ये अपने ऊपर बढ़ा बोझ ग्राहकों पर डालेंगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एजीआर यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की व्याख्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने वाली टेलीकॉम कंपनियों को निराशा हाथ लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टेलीकॉम कंपनियों पर 92 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल इस मामले में टेलीकॉम मिनिस्ट्री का कहना था कि टेलीकॉम कंपनियां अपने रेवेन्यू की अंडर रिपोर्टिंग कर रही हैं यानी वह अपनी कमाई को छिपा रही हैं. लिहाजा टेलीकॉम कंपनियों पर लगाने वाला टैक्स एजीआर पर ही होना चाहिए.

टेलीकॉम मिनिस्ट्री का कहना है कि एजीआर में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाले सर्विस के साथ बेचे जाने वाले हैंडसेट की कमाई जैसी अतिरिक्त आय भी शामिल है. लेकिन कंपनियों ने इसका विरोध किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में सरकार (टेलीकॉम मिनिस्ट्री) के इस तर्क को स्वीकार कर लिया था और कंपनियों को फैसले के तीन महीने के अंदर अपना बकाया भुगतान करने को कहा था. इसके बाद मिनिस्ट्री ने सभी कंपनियों को डिमांड लेटर जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कंपनियों ने यह कहना शुरू किया कि एजीआर के बोझ से वे बंद हो जाएंगीं. एबी बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि ऐसे फैसलों से उन्हें अपनी कंपनी वोडाफोन बंद करनी पड़ेगी. क्योंकि दुनिया की कोई भी कंपनी तीन महीने के अंदर इतनी बड़ी रकम नहीं चुका सकती. हालांकि बाद में सरकार ने इन कंपनियों को राहत देते हुए कहा था कि वह दो साल तक स्पेक्ट्रम फीस देना रोक सकती हैं.

क्या है एजीआर?

एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू टेलीकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूजेज और लाइसेंसिग फीस है. इसके दो हिस्से होते हैं- स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज और लाइसेंसिंग फीस. सरकार का यह कहना है कि टेलीकॉम कंपनी को होने वाली पूरी आय की गणना उनके रवेन्यू के आधार पर होनी चाहिए जिनमें डिपोजिट इंटरेस्ट और एसेट बिक्री जैसी गैर टेलीकॉम स्त्रोतों की आय भी शामिल हो. दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि एजीआर की गणना सिर्फ टेलीकॉम सेवाओं से होने वाली आय के आधार पर होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्राहकों पर ही पड़ेगा इस वित्तीय बोझ का दबाव

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों की याचिका खारिज करने का खामियाजा आखिरकार ग्राहकों को ही भुगतना होगा. हाल में सभी कंपनियों के टैरिफ चार्जेज में बढ़ोतरी के बाद यह साफ हो गया है कि कंपनियां खुद पर आने वाले किसी भी बोझ की भरपाई ग्राहकों से ही करेंगी. जाहिर है सुप्रीम कोर्ट के इस रुख के बाद ग्राहकों पर बोझ बढ़ने से इनकार करना मुश्किल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×