2021 में SENSEX ने काफी छलांग लगाई. 2020 के मुकाबले 2021 निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा. Coronavirus के कारण 2020 में SENSEX की रफ्तार कुछ वक्त के लिए ही धीमा हुई थी लेकिन फिर साल के अंत तक बाजार नई तेजी के साथ 2021 में दाखिल हुआ और मार्केट की ये रैली इस साल भी कायम रही.
18 अक्टूबर 2021 को SENSEX अधिकतम 61,765.59 पर बंद हुआ तो वहीं न्यूनतम आंकड़ा 29 जनवरी को दर्ज किया गाय जहां बाजार 46,285.77 पर बंद हुआ था.
SENSEX के साथ-साथ Nifty-50 ने भी निवेशकों के चेहरे पर खुशियां बिखेरी. 18 अक्टूबर को NIFTY-50 अधिकतम 18,477.05 पर बंद हुआ, तो वहीं न्यूनतम 29 जनवरी को 1 13,634.60 पर बंद हुआ.
इंफोग्राफिक: कनिष्क दांगी, मेघनाद बोस
2022 में SENSEX और NITFY से निवेशकों को काफी उम्मीद है लेकिन कोरोना के नए वेरीएंट Omicron को लेकर अगर फिर लॉकडाउन जैसे स्थिति बनती है तो बाजार इसपर कैसे रिएक्ट करेगा ये देखना होगा. फिलहाल देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ़्यू लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)