भारतीय शेयर बाजार (Share Market Updates) में सोमवार 14 नवंबर को गिरावट दर्ज की गई. बीएसई (BSE) सेंसेक्स सूचकांक 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 61,624.15 पर और एनएसई निफ्टी (NIFTY) इंडेक्स 20.55 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,329.15 पर बंद हुआ.
भारतीय रुपया शुक्रवार के करीब 80.81 के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट के साथ 81.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
इन शेयरों में आई गिरावट
मार्किट बंद होने पर लगभग 1662 शेयरों में तेजी आई, 1851 शेयरों में गिरावट आई और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक निफ्टी में टॉप पर रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचयूएल और एसबीआई थे.
सेक्टरों में, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक फ्लैट पर बंद हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)