बुधवार को बाजार में बड़ी गिरावट का दिन रहा, सेंसेक्स 550 तो वहीं निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली. आज रुपए की कमजोरी के कारण बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी मेटल इंडेक्स के अलावा बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
आज सेंसेक्स 36,000 के निर्णायक स्तर के नीचे बंद हुआ तो निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया. बाजार की शुरुआत तो हरे निशान के साथ हुई थी लेकिन जल्द ही बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और खिरी घंटे में खासी बिकवाली देखने मिली.
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-
- यस बैंक
- हिंडाल्को
- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
- HCPL
- वेदांता
निफ्टी में गिरने वाले शेयर-
- M&M
- आयशर मोटर्स
- भारती इंफ्राटेल
- TCS
- एक्सिस बैंक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Sensex-Nifty में गिरावट बढ़ी
शेयर बाजार आज दिन के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की गिरावट देखी गई. वहीं, निफ्टी भी 10,900 के स्तर को तोड़ चुका है और इसमें करीब 150 अंकों की गिरावट देखी गई है.
डॉलर के मुकाबले रुपये की बढ़ती गिरावट और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने शेयर बाजार को पीछे खींचने का काम किया है. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी 150 अंकों की गिरावट है.
अॉटो, FMCG सेक्टर में कमजोरी
अॉटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में इस वक्त दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजुकी, Ultra Tech Cement और विप्रो 6.42-2 फीसदी तक लुढ़के हैं.
Share Market Live: Nifty के पाचं टॉप शेयर
बाजार में भले ही गिरावट हो लेकिन मेटल शेयरों में तेजी है. दिग्गज शेयरों में यस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, RIL में बढ़त नजर आ रही है. यस बैंक के शेयर में 7% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
टॉप 5 शेयर
- यस बैंक
- टेक महिंद्रा
- सिप्ला
- GAIL
- कोटक बैंक
Share Market Live: बाजार में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में दिग्गज कंपनियों में से HDFC बैंक, ICICI बैंक, मारुति सुजुकी, भारती इन्फ्राटेल, आइशर मोटर्स, आईओसी, एक्सिस बैंक और एलऐंडटी दबाव में हैं.