रिलायंस इंफ्रा अपनी रिकॉर्ड कमजोरी पर
रिलायंस इंफ्रा का दिन आज शेयर बाजार में अच्छा नहीं रहा. कंपनी का शेयर करीब 14% टूट चुका है. और अब ये ऑल टाइम लो पर है.
निफ्टी के इन शेयरों में दिख रहा है उतार चढ़ाव
इन शेयरों में दिख रही है तेजी-
- भारती इंफ्राटेल
- आईसीआईसीआई बैंक
- बीपीसीएल
- महिंद्रा एंड महिंद्रा
- वेदांता लिमिटेड
इन शेयरों में है कमजोरी-
- डॉ रेड्डीज लैब
- सिप्ला
- कोल इंडिया
- पावर ग्रिड
- रिलायंस
निफ्टी बैंक इंडेक्स में अचानक उछाल, दिन के निचले स्तरों से 400 प्वाइंट की तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स बैंक निफ्टी में दिन के निचले स्तरों से करीब 400 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग शेयरों में यस बैंक और स्टेट बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
Market Opening: बाजार की उतार चढ़ाव के साथ शुरुआत
शुक्रवार को बाजार की उतार-चढ़ाव के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 0.08% तेजी के साथ और निफ्टी 0.11% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बाजार खुलते ही खरीदारी देखी गई. करीब 721 शेयरों में खरीदारी हो रही है, वहीं 623 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.
Rupee Market: रुपये की तेजी के साथ शुरुआत
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. रुपया 0.1 परसेंट तेजी के साथ 69.19 के स्तरों पर खुला है.
वहीं आज सोवरेन बॉन्ड के भी लगातार चौथे दिन तेजी से खुलने की उम्मीद है. RBI पॉलिसी का मनी मार्केट, बॉन्ड-यील्ड मार्केट पर अच्छा असर देखने को मिल रहा है.