ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: Sensex 353 अंक ऊपर, टाटा स्टील 4.61 फीसदी चढ़ा

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैश्विक कारणों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक कारणों से शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद. सेंसेक्स 635.37 अंक गंवाकर 36,946.89 पर और निफ्टी 183.80 अंक नीचे 10,925.85 पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी चढ़े.

1:53 AM , 15 Aug

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 353 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.37 अंकों की तेजी के साथ 37,311.53 पर और निफ्टी 103.55 अंकों की तेजी के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 275.34 अंकों की तेजी के साथ 37,233.50 पर खुला और 353.37 अंकों या 0.96 फीसदी तेजी के साथ 37,311.53 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,473.61 के ऊपरी स्तर और 37,000.77 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही. वेदांत (4.87 फीसदी), टाटा स्टील (4.61 फीसदी), यस बैंक (4.01 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.76 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.65 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में - सन फार्मा (4.69 फीसदी), कोटक बैंक (1.27 फीसदी), ओएनजीसी (1.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.94 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.23 फीसदी) शामिल रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:44 PM , 14 Aug

इंडिगो के शेयर में अच्छी तेजी, शेयर करीब 7% चढ़ा

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में आज के बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.

12:18 PM , 14 Aug

इन शेयरों में दिख रहा एक्शन

इन शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी-

  1. जी एटंरटेनमेंट
  2. यस बैंक
  3. यूपीएल
  4. वेदांता
  5. टाटा स्टील

इन शेयरों में हो रही बिकवाली-

  1. सन फार्मा
  2. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  3. डॉ रेड्डीज
  4. विप्रो
  5. कोल इंडिया
  6. टाटा मोटर्स
10:36 AM , 14 Aug

बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, रिलायंस में आज भी तेजी कायम

बुधवार को बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Aug 2019, 9:28 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×