बुधवार के कारोबार पर ब्रोकरेजेज की राय
दो दिनों की तेजी के बाद गिर कर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
बाजार में दो दिनों की तेजी के बाद बाजार बुधवार को गिर कर बंद हुआ. सेंसेक्स 79.90 प्वाइंट गिर कर 41,872.73 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 19 प्वाइंट गिर कर 12343.30 पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई. इसके शेयर 5.44 फीसदी गिर गए. इसके अलावा इन्फोसिस,एसबीआई,पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई.
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंस, टेलीकॉम, एनर्जी और टेक में गिरावट दर्ज की गई. जबकि दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, ऑटो, यूटिलिटीज, मेटल और हेल्थकेयर शेयरों में 1.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बाजार में कमजोरी बरकरार, सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंच नीचे
बुधवार को बाजार में सुस्ती छाई हुई है. बाजार में आज के कारोबार में शुरुआत तो हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन वक्त के साथ-साथ कमजोरी गहराती गई. सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट नीचे और निफ्टी करीब 60 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
L&T इंफोटेक के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे, शेयर चमका
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 5 परसेंट बढ़ा है. नतीजे के बाद शेयर करीब 2.5 परसेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.