ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sensex और Nifty फ्लैट बंद, RIL, इंफोसिस में तेजी 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Rupee Swings In Open: रुपए में उतार-चढ़ाव के साथ शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपए में आज उतार-चढ़ाव के साथ शुरुआत हुई. जैसे ही रुपया खुला कुछ देर लाल निशान में रहा फिर कुछ देर रुपए में मजबूती देखी गई. रुपए में 71.10 के स्तरों तक कमजोरी देखने को मिली फिर 0.13% की रिकवरी के साथ 70.93 के स्तर को छुआ

4:10 PM , 16 Jan

Sensex और Nifty फ्लैट बंद, RIL, इंफोसिस में तेजी

भारत बाजार फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी लगभग उन्ही स्तरों पर बंद हुए जिनपर सुबह शुरुआत हुई थी. एक तरफ इंफोसिस, रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त दिखी तो वहीं HDFC, ITC जैसे शेयरों में गिरावट रही.

सेंसेक्स महज तीन अंक बढ़कर 36,321 पर औक नफ्टी 3 अंक बढ़कर 10,890 पर बंद.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:05 PM , 16 Jan

इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी में गिरने वाले शेयर

  1. UPL
  2. JSW स्टील
  3. एशियन पेंट्स
  4. HDFC
  5. हिंदुस्तान यूनिलीवर

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  1. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  2. इंडसइंड बैंक
  3. ग्रासिम
  4. विप्रो
  5. अल्ट्राटेक सीमेंट
0
9:48 AM , 16 Jan

Opening Bell: बाजार में तेजी के साथ शुरुआत

आज बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 100 प्वाइंट से ज्यादा तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा, वहीं निफ्टी भी 10,900 के स्तर को पार कर गया. बहुत दिन बाद निफ्टी का स्तर 10,900 के पार जा पाया है.

बाजार में खरीदारी हावी है. निफ्टी के 11 में से 9 सेक्टर में खरीदारी का मूड है. ITC शेयर में कमजोरी की वजह से निफ्टी के FMCG सेक्टर में हल्की बिकवाली देखने को मिली है.

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
Published: 16 Jan 2019, 9:48 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×