ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद बाजार

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार को लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद होने के बाद आज के बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी बरकरार है. लेकिन रुपए में तेजी का असर IT शेयरों पर पड़ा है. IT शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

स्नैपशॉट

बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

सेंसेक्स अभी भी 100 प्वाइंट कमजोर

IT शेयरों में कमजोरी

टाटा ग्रुप के शेयरोंं में तेजी

3:43 PM , 18 Dec

Market Closing: लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद बाजार

बाजार में लगातार 6 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. आज हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत के बावजूद बाजार में कुछ घंटों बाद तेजी वापस आती दिखी. सेंसेक्स 77 अंक बढ़कर 36,347 और निफ्टी 20 अंक बढ़कर 10 हजार 9 सौ के पार

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:29 AM , 18 Dec

तेल कंपनियों के शेयर चढ़े

क्रूड में कमजोरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने मिली है. कच्चे तेल के दाम में करीब 1.5% की गिरावट आई है, जिससे अब क्रूड 58.78 प्रति बैरल हो गया है-

  • इंडियन ऑयल में करीब 1% की तेजी - 144/शेयर
  • HPCL में करीब 1.8% की तेजी- 232.45/शेयर
  • BPCL में करीब 2.1% की तेजी - 357.60/शेयर
0
10:49 AM , 18 Dec

रुपए की मजबूती से IT शेयरों में कमजोरी

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
9:39 AM , 18 Dec

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 150 प्वाइंट कमजोर

आज के कारोबार में शुरुआत में ही कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि कल ही अमेरिका बाजारों और सुबह एशिया बाजारों से कमजोरी के संकेत दिखे थे. अमेरिका के S&P इंडेक्स अपने साल भर के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

आज के बाजार में BSE के 19 में से 17 सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में IT शेयरों में खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. इंफोसिस, विप्रो जैसे शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है.

वैसे टाटा समूह के दो शेयर में आज उछाल देखने को मिला है. टाटा मोटर्स के शेयर में 1.73% का उछाल देखने को मिला है, वहीं टाटा मोटर्स DVR में भी 1.31% का उछाल दिखा है. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो सरीखे शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है.

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Dec 2018, 9:25 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×