ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का असर, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 205 प्वाइंट टूटा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना का असर, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 205 प्वाइंट टूटा

कोरोनावायरस के चलते गुरुवार को भी भारतीय स्टॉक मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुए. दिनभर के उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स 581.28 प्वाइंट गिरकर 28,288.23 पर आ गया. वहीं निफ्टी 205.35 प्वाइंट टूटकर 8,263.45 पर बंद हुआ.

11:40 AM , 19 Mar

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2014 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी, 2014 के बाद यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:35 AM , 19 Mar

बजाज फाइनेंस का शेयर अपने टॉप लेवल से 50 फीसदी टूटा

बजाज फाइनेंस के शेयर अपने सर्वोच्च लेवल से 50 फीसदी गिर गए. इस शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. 20 फरवरी 2020 को यह 4923 रुपये पर था लेकिन गुरुवार को यह गिर कर 2484 पर पहुंच गया.

0
9:50 AM , 19 Mar

वोलेटिलिटी इंडेक्स 12 साल के टॉप पर

देश के शेयर बाजार में वोलेटिलिटी इंडेक्स 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. नवंबर 2008 से लेकर अब तक यह सबसे उच्च स्तर है. अब यह 70.45 पर पहुंच चुका है.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
9:40 AM , 19 Mar

इंडिगो, विस्तारा बंद कर सकती हैं अपनी उड़ानें

देश की दो हाई प्रोफाइल एयरलाइंस- इंडिगो और विस्तारा अपनी उड़ानें बंद कर सकती हैं. देश में कोरोनावायरस फैलने के साथ ही डिमांड बेहद कम हो जाने से दोनों एयरलाइंस यह फैसला कर सकती हैं.

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 
इंडिगो और विस्तारा बंद कर सकती हैं अपनी उड़ानें 
(फाइल फोटो : AP )
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Mar 2020, 9:12 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×