ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर मार्केट में ब्लॉकबस्टर डे,दस साल की सबसे बड़ी वन डे रैली

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेंसेक्स, निफ्टी में दस साल की सबसे बड़ी वन डे रैली

शुक्रवार शेयर बाजार का ब्लॉकबस्टर डे रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले दस साल के दौरान सबसे बड़ी वन डे रैली दर्ज की गई.वित्त मंत्री की ओर से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान से बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली. कॉरपोरेट टैक्स 35 से घटा कर 25 फीसदी कर दिया गया है.

सेंसेक्स में 1921.15 प्वाइंट की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 569.40 प्वाइंट बढ़ कर 11,274.20 पर बंद हुआ. 1823 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 739 शेयरों में गिरावट. 137 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.

आयशर मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं पावर ग्रिड, जी इंटरटेनमेंट,इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो ऑटो, बैंक, मेटल, इन्फ्रा, एफएमसीजी, फार्मा और एनर्जी समेत सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए. बीएसई मिडकैप शेयरों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई., जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

2:21 PM , 20 Sep

सेंसेक्स ने लगाई 2100 से ज्यादा की छलांग

शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस वक्त सेंसेक्स 2100 से ज्यादा अंकों की उछाल लगा चुका है और 38276 पर बढ़त बना हुए है.

निफ्टी भी 652 अंकों की बढ़त के साथ 11361 पर टिका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:29 PM , 20 Sep

बैंक निफ्टी में एक दिन की अब तक सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर में बढ़त पर कारोबार हो रहा है. HDFC BANK, ICICI BANK, INDUSIND BANK में 7 से 10 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

0
12:07 PM , 20 Sep

Sensex में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी बढ़त

Sensex में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली है. 10 साल में एक दिन के भीतर सेंसेक्स में सबसे बड़ी उछाल है. शेयर बाजार में निवेशकों ने एक घंटे के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये बना लिए.

11:59 AM , 20 Sep

साल 2011 के बाद Nifty में सबसे बड़ा उछाल

कॉरपोरेट टैक्स घटाने के ऐलान के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. Nifty 2011 के बाद पहली बार इतनी बढ़त पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल Nifty 532 प्वाइंट के साथ 11,237 के स्तर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 Sep 2019, 9:06 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×